उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना परिसर में आयोजित यातायात माह दिवस के अवसर पर अंतिम दिन बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। और इस दौरान क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में लगभग सैकड़ों बाइक सवार युवकों को हेलमेट वितरण कर जागरूक किया। जिससे बाइक सवार खुशी से झूम उठे। सुल्तानपुर घोष थाना परिसर में आयोजित यातायात माह दिवस के अन्तिम दिन बाइक चालकों को हेलमेट वितरण करते हुए बताया कि बिना हेलमेट के बाइक चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं से अपने आपको सुरक्षित रखा जा सकता है। क्योंकि जीवन बहुमूल्य है इसे सुरक्षित रखकर यात्रा करना चाहिए। और इन्होंने बताया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को लगभग आधा सैकड़ा लोगों को हेलमेट वितरण कर उन्हें जागरूक किया गया है। और निर्देश दिया कि बिना हेलमेट कभी बाइक न चलाएं। और लोगों को भी जागरूक करें।तथा इन्होंने बताया कि बाइक सवारों को पुष्ट भेंटकर अपील किया गया कि हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं। और बिना सीटबेल्ट के चारपहिया वाहन न चलाएं। वही ब्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला ने बताया कि बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को हेलमेट पहनाकर उन्हें प्रेरित किया गया है कि बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं। और दूसरों को भी बताएं कि बिना हेलमेट के बाइक न चलाएं। वही थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने जन संदेश देते हुए बताया कि नाबालिग लड़के बाइक न चलाएं। और इन्होंने लड़कों के माता-पिता को शख्त हिदायत दिया कि लड़कों को बाइक चलाने के लिए न दे और उन पर निगरानी रखे। इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय, ब्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला सहित पुलिस टीम मौजूद रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By