उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले मे जिलाधिकारी सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के संयुक्त तत्वाधान में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा के सभागार में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को बहुत ही सरल भाव से गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है। इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वाेपरि है। कोई भी फरियादी तहसील दिवस/किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए ।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर मुआयना करने के पहले शिकायतकर्ता को सूचित कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करे। उन्होंने अधिशाषी अधिकारियो को निर्देशित किया कि अपने अपने नगर पंचायतों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे साथ ही चूने का छिड़काव, फागिंग कराई जाय। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में 219 प्रार्थना पत्रों में से 06 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खागा नन्दप्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, एक्स0ई0एन विद्युत, जल निगम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share