उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के कस्बे में हुआ व्यापार मण्डल का गठन उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने संगठन की श्रंखला को विस्तारित करते बकेवर व्यापार मण्डल का गठन किया व अध्यक्ष पद पर सुरेश दीछित व महामंत्री पद पर दिनेश कुमार तिवारी को पुष्प्हार पहनाकर मनोनीत किया। माह सितम्बर मे संगठन की इकाई का विस्तार शपथ ग्रहण के साथ भव्यता से सुनिश्चित किया जाएगा संस्थापक अध्य्छ किशन मेहरोत्रा ने कहा जनपद के समस्त तहसीलों कस्बो ग्रामो उपग्रामो ट्रेडों की 200 इकाई के गठन का लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा। बकेवर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुरेश दीछित ने वृहद इकाई तैयार करने का वचन लिया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा महासचिव चन्द्रप्रकाश बब्लू गुप्ता नगर अध्यक्ष मनोज साहू मीडिया प्रभारी शिवम व सदस्य गण पस्थित रहे।

By