उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के जनता इंटर कालेज छिवलहा में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ प्रतियोगिता को हरी झण्डी अवकाश प्राप्त अध्यापक चन्द्रभान राम(बलिया बाबा) ने दिखायी किया। दौड़ प्रतियोगिता में सब जूनियर बालिका वर्ग (6,7,8) में प्रथम स्थान स्नेहा,द्वितीय स्थान यशी तथा तृतीय स्थान महिमा ने प्राप्त किया, इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग (9,10) में मनीषा देवी प्रथम स्थान, विमला देवी द्वितीय स्थान तथा वंदना देवी तृतीय स्थान प्राप्त किया,सब जूनियर बालक वर्ग (6,7,8) में साहिल खान ने प्रथम स्थान,हिमांशू यादव द्वतीय स्थान, सचिन पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जूनियर बालक वर्ग (9,10) में सत्यम शाहू प्रथम स्थान,संजय द्वतीय स्थान,शिवम तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं सीनियर बालक वर्ग (11,12) में राजेंद्र कुमार प्रथम स्थान, अभिषेक यादव द्वतीय स्थान,करन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सभी को पुरस्कार व प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डा० सुरेन्द्र कुमार मालवीय तथा कार्यक्रम संयोजक सूर्य प्रकाश सरोज व विशेष सहयोग शक्तिकांत मिश्र, दीपक यादव, विजय प्रताप वर्मा, दीपक सिंह, वीरेंद्र कुमार, रवीन्द्र कुमार, देवाशीष गुप्त, धर्मेंद्र कुशवाहा, प्रेम कुमार, विकास कश्यप आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।