उत्तर प्रदेश मेरठ जिले के फलावदा थाना क्षेत्र में महिलाओं का उग्ररूप देखने को मिला। काफी समय से महिलाओ के अंदर दबी ज्वाला में आखिर कार विस्फोट हो ही गया। स्थानी महिलाओं ने एकत्रित होकर देसी शराब के ठेके में आग लगा दिया।
जिससे 80 हजार की नगदी और लाखों रुपए की शराब जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि सेल्समैन ने भागकर अपनी जान बचा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओ और ग्रामीणों को समझाबुझा कर शान्त कराया। महिलाओं ने शराब बिक्री पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा शराब पीने की वजह से हमारे घर बरबाद हो रहे हैं। अब हम महिलाएं अपने यहाँ शराब ठेका चलने नही देंगे।