उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चाँदपुर थाना क्षेत्र के गवरहरी गाँव के समीप जंगल मे सन्दिग्ध अवस्था मे युवक का शव फाँसी के फन्दे से लटका मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गवरहरी गाँव निवासी श्रीराम शाहू का 26 वर्षीय पुत्र छोटे लाल आज सुबह शौचक्रिया के लिए घर से निकला था। जिसका गाँव से पाँच सौ मीटर दूर आम के पेड़ पर फाँसी के फन्दे से शव लटका हुआ मिला।
जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया की भाई छोटे लाल कल गुजरात से घर आया था और बीती रात गाँव मे कार्यक्रम था। उसमे उसने डांस भी किया देर रात घर वापस आया उसके बाद सुबह घर से शौचक्रिया के लिए कह कर निकला था। उसके बाद गाँव से पाँच सौ मीटर दूर आम के पेड़ पर उसका शव फांसी के फन्दे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांचपड़ताल कर रही है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
