उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के बाईपास एनएच 2 पर लोडर को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे लोडर में मुंडन कराने जा रहे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सरसय्या घाट निवासी राम गोपाल के पुत्र बीरू की पुत्री का मुंडन होना था।
जिसके लिए लोडर छोटा हाथी में सवार होकर प्रयागराज के मुसडिया परिवार जा रहा था। जब उनका लोडर फतेहपुर जनपद की खागा कोतवाली क्षेत्र के बाईपास एनएच 2 पर पहुंचा तो ब्रेकर आने पर लोडर चालक ने गाड़ी की रफ्तार कम किया तभी पीछे से आई पिकअप ने लोडर को टक्कर मार दिया।
जिससे लोडर में सवार राम गोपाल का 27 वर्षीय पुत्र बीरू और बीरू की 23 वर्षीय पत्नी रंजना देवी, राम गोपाल की 50 वर्षीय पत्नी दावंती देवी, ब्रजलाल का 18 वर्षीय पुत्र शिद्धार्थ, संदीप की 26 वर्षीय पत्नी खुशबू, राम गोपाल की 21 वर्षीय पुत्री प्रियंका व राम प्रसाद निसाद की 50 वर्षीय पत्नी सुसीला देवी खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता निवासी सभी घायल हो गए।
तुरन्त घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
