उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सामाजिक समरसता कानपुर प्रांत के बैनर तले खागा नगर स्थित लौकियापुर गांव में बाबा साहब डाक्टर भीम राव अंबेडकर जी का परि निर्वाण दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमे समरसता गोष्ठी एवं समरसता भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रांत समरसता प्रमुख शिव स्वरुप विश्वकर्मा ने कहा की बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू गांव में हुआ इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल तथा माता का नाम भीमा बाई था डाक्टर साहब अपने माता पिता की 14 वी संतान थे तथा इनका जन्म महार जाति में हुआ जिसे तथा कथित लोग अछूत मानते थे। अपनी जाति के कारण उन्हें सामाजिक दुराव का सामना करना पड़ा प्रतिभा शाली होने के बौजूद स्कूल में उनको अस्पृश्यता के कारण अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।इसके बाव जूद उन्होंने हार नहीं मानी अंबेडकर जी दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संहर्ष करते रहे। उन्होंने बहुत कम समय के लिए बौद्ध धर्म स्वीकार किया साथ ही सभी दलित एससी एसटी ओबीसी बंधुओ को कहा की आप लोग ईसाई और इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करना अंबेडकर जी ने सामाजिक छुंवा छूत और जातिवाद के खात्मे के लिए काफी आंदोलन किए। उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों दलितों और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अपने आपको न्यौछावर कर दिया अंबेडकर जी ने खुद भी छूवा छूत भेद भाव और जातिवाद का सामना किया।जिसने भारतीए समाज को खोखला कर दिया। बौद्ध धर्म के प्रमुख सिद्धांतों और लक्ष्यों में से मतलब मौत के बाद निर्वाण बौद्ध के अनुसार जो निर्वाण प्राप्त करता है। वह सांसारिक इच्छाओं और जीवन की पीड़ा से मुक्त हो कर धरती पर बार बार जन्म नहीं लेता धमपद में बुध कहते हैं। निर्वाण ही परम आनंद है। यह आनंद चिर स्थाई और सर्वोपरि होता है जो ज्ञानोदय या बोधि से प्राप्त होने वाली शक्ति का एक अभिन्न अंग है यह आनंद नश्वर वस्तुओ की खुशी से एकदम अलग होता है। इन्होंने संबिधान सभा का गठन कर ऐतिहासिक कार्य किया। और भारत रत्न से सम्मानित हुए। इन्होंने 6 दिसंबर 1956 को गोलोक वासी हो गए जिनकी आज पुण्य तिथि परि निर्वाण दिवस सारे देश में मनाया जा रहा है। इस मौके पर खागा जिला प्रचारक चंदन जी, नगर प्रचारक पावन जी , विहिप जिला उपाध्यक्ष नरेश चंद्र कश्यप जी, समाज सेवी ज्ञानेन्द्र जी, सामाजिक समरसता विभाग टोली सदस्य रामविशाल अंबेडकर जी एवं हजारों अंबेडकर अनुयाई भाई बहन तथा सभी मत पंथ संप्रदाय के लोग मौजूद रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By