उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में रोड हादशे में घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए भर्ती किया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के शुख नंदन खेड़ा गाँव निवासी राम प्रकाश कोरी का 30 वर्षीय पुत्र राहुल जो ट्रक चालक था। 3 दिसम्बर को कानपुर जनपद के रानिया में ट्रक खड़ा कर रोड पार कर होटल में खाना खाने जा रहा था। तभी बाइक सवार UP 32 LB 1100 ने उसको टक्कर मार दिया था।

जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसको जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बीती शाम उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बहनोई राम शंकर ने बताया हमारा साला राहुल ट्रक ड्राइवर था। रनिया में ही गाड़ी लोड होनी थी तभी गाड़ी खड़ी करके खाना खाने जा रहे था तभी हादसे का शिकार हो गया। ढाई वर्ष पूर्व रीमा देवी के साथ उसकी शादी हुई थी पत्नी का रोरोकर हाल बेहाल है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By