उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के समदपुर खाभर गाँव में पीएसी के जवान की फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ने सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के समदपुर खाभर गाँव निवासी चन्द्र पाल का 26 पुत्र निरंजू जो पीएसी जवान था उसने घर के अंदर संदिग्ध अवस्था मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। फाँसी लगाने की जानकारी परिजनों को हुई तो घर माओ कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे मृतक के बड़े भाई वीरेंद्र ने बताया हम लोग किसान है घटना के समय सभी लोग घर पर ही मौजूद थे।तभी भाई ने माँ फूलमती से भतीजो को बुलाने को कहा और उसके बाद भाई घर से निकल गया। उसके थोड़ी देर बाद पता चला की रोड के उस पार जानवरो वाले घर में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या लिया है। हम लोग एक बहन और 3 भाइयो में निरंजन सबसे छोटा भाई था उसकी 2019 में नौकरी लगी थी भाई की तैनाती प्रयागराज जनपद के धूमनगंज में BN4 बटालियन में थी। उसकी शादी 18 जनवरी 2023 को आरती देवी के साथ हुई थी। पत्नी रक्षा बंधन से घर नही आई थी। भाई 6 दिसम्बर को पत्नी को बुलाने अपनी ससुराल गया और 8 दिसम्बर को पत्नी को लेकर आया था। मेरा भाई मानसिक तनाव में था भाई और उसके ससुराली जनो के बीच 25 हजार रुपए नौकरी से सम्बंधित कोई मामला चल रहा था। जिसको लेकर उसके ससुराल के लोग उसे धमकी दे रहे थे। भाई कहता था कि मेरी पत्नी और ससुराल वालो से मेरा समझौता करा दो। आत्महत्या के बाद भाई के जेब से तीन पेज का एक लेटर मिला है। जिसको आत्महत्या करने से पहले भाई फेसबुक पर भी शेयर कर चुका था।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
