उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के बिजईपुर में बाइक चालक ने रोड पार कर रहे छात्र को टक्कर मार दिया। जिससे छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को हुई तो घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के बहले मऊ निवासी विनोद कुमार का 9 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार जो किसनपुर थाना क्षेत्र के बिजईपुर में स्थित गोपाल इण्टर कालेज में कक्षा चार का छात्र है।

रोज की भांति आज भी वह स्कूल पढ़ने जा रहा था। जब वह बिजईपुर चक्की के समीप रोड पार कर रहा था। तभी बाइक चालक ने उसको टक्कर मार दिया। जिससे छात्र अनुज गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना छात्र के परिजनों को हुई तो तुरन्त मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में अपने वाहन से उसको जिला अस्पताल लेकर आये। उसके थोड़ी ही देर में उसको किसी प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By