उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मेसिस्ट के साथ ड्यूटी के दौरान दवा का पर्चा बनवाने व दवा देने के दौरान अज्ञात युवक से तीखी नोकझोक हो गई। जब इसका विरोध मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने किया तो युवक वापस चला गया और कुछ देर बाद कई युवकों को लेकर फिर अस्पताल पहुँच गया। और फार्मेसिस्ट के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले के जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीँ इस मामले में सीएचसी प्रभारी ने कार्यवाई की मांग की है।

जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र की सीएचसी में तैनात फार्मेसिस्ट मोहम्माद अपने ड्यूटी कक्ष में था तभी अज्ञात युवक द्वारा दवा का एक रुपए का पर्चा बनवाने के लिए एक रुपए के लिए 500 रुपए का नोट दिया गया और चेंज पैसे देने के लिए जबरदस्ती करने लगा जिसके बाद फार्मेसिस्ट द्वारा बाद में पैसा देने की बात कहकर वापस कर दिया जिसके बाद वह डॉक्टर द्वारा दवा लिखवाकर वापस आया और मौके पर मौजूद वार्ड बॉय के साथ धक्कामुक्की करने लगा जब इस बात का विरोध मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने किया तो वह वापस वह चला गया और कुछ देर बाद कई लड़कों को लेकर अस्पताल वापस आ गया और फार्मेसिस्ट के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गया। मारपीट के दौरान फार्मेसिस्ट को गंभीर चोट भी आई है। और मामले की सुचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले के जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीँ इस मामले में सीएचसी प्रभारी ने कार्यवाई की मांग की है।

By