उत्तर प्रदेश कासगंज जिले की सोरों कोतवाली क्षेत्र के बदरिया
में एक अजीब वाक्य सामने आया एक शराबी युवक अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर नाराज़ हो गया। और शराबी युवक नज़दीक में लगे जिओ टावर पर चढ़ा गया।
टावर पर चढ़कर शराबी युवक ने घण्टों हाईवोल्टेज ड्रामा किया देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक को नीचे उतारने की कवायद में जुटी रही। पुलिस की घण्टों मिन्नते करने के बाद भी नीचे नहीं उतरा शराबी युवक। पुलिस को नजदीक आने पर टावर से कूद जाने की देता रहा धमकी
2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा युवक को 2 घण्टे सोरों पुलिस को छकाता रहा युवक काफी प्रयास के बाद उतरा युवक। युवक सोरों के मोहल्ला बदरिया निवासी कल्लू बताया जा रहा है नशे का आदि। टावर पर चढ़ा कल्लू नमक शक्श काफी समय से मारपीट के मामले में चल रहा था वारंटी पुलिस ने फरार वारंटी कल्लू नमक को टावर से उतर कर भेजा जेल।