उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्र के बिलन्दा गाँव के समीप कार और बाइक की ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दो सगे भाई घायल हो गई। घायल अवस्था मे उनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मुराइन मोहल्ला निवासी जहुरुल का 35 वर्षीय पुत्र महबूब व महबूब का 30 वर्षीय भाई फारूक व फारूक का 8 वर्षीय पुत्र शाद तीनो बाइक पर सवार होकर थरियांव थाना क्षेत्र के शांडा गाँव अपने मामा की लड़की की शादी समारोह में सामिल होने मोइन के घर जा रहे थे।
जब उनकी बाइक थानां क्षेत्र के बिलन्दा गाँव के समीप पहुंची तभी कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों सगे भाई घायल हो गए। जबकि 8 वर्षीय शाद बाल बाल बच गया। घायल अवस्था मे दोनों भाइयों को कार चालक इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा।
जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बड़े भाई की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर करते हुए छोटे भाई को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
