उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थान क्षेत्र के चन्दागली मोड़ के समीप अचानक पिकअप के सामने आवारा जानवर आ गया। उसको बचने के प्रयास में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकअप चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के अकबराबाद गाँव निवासी गयादीन का 36 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार जो एक्साइट कम्पनी में पिकअप चलाता था। वह पिकअप लेकर जाहानाबाद थाना क्षेत्र गया था। जब वह चन्दागली मोड़ के समीप पहुंचा तभी अचानक पिकअप के सामने आवारा जानवर आ गया। उसको बचने के प्रयास में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकअप चालक मुकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया मृतक की 10 वर्ष पूर्व रानी देवी के साथ शादी हुई थी उसके तीन लड़के है। मौत की खबर जब घर पहुंची तब से पत्नी, बच्चे और मृतक की माँ दुर्गा देवी का रोरोकर हाल बेहाल है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
