उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ऐरायां विकास खण्ड के ग्राम बरकतपुर के मजरे कृपालपुर में चकबन्दी कराए जाने को लेकर चकबन्दी समिति का गठन हेतु आयोजित की गई बैठक में मौजूद अधिकांश किसानों ने गाँव में चकबन्दी प्रक्रिया का विरोध किया। आयोजित बैठक में उपस्थित लेखपाल राजेन्द्र प्रसाद, कानूनगो लालबहादुर, ग्रामपंचायत प्रधान पवन कुमार, पूर्व प्रधान जंगबहादुर सिंह ने बताया कि गाँव निवासी राजेश कुमार, प्रेम चन्द, रमेश, सूरजभान, आदि एक दर्जन से अधिक किसानों ने गांव में चकबन्दी कराए जाने का विरोध किया। और इन्होंने कहा कि पूर्व में हुई चकबन्दी दौरान हुई गड़बड़ी के कई मामले आज भी माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। जिससे किसान वर्ग काफी परेशान है। इसलिए अब हमको चकबन्दी नही चाहिए। वहीं गुरुप्रसाद, रामहित,अशोक, सियाराम, समेत दर्जनों किसानों ने चकबन्दी का समर्थन करते हुए कहा कि गांवों में एक बार चकबन्दी होने से बदहाली की स्थिति हो जाती है इसलिए पुनः चकबन्दी नही होनी चाहिए। कानूनगो लालबहादुर ने बताया कि चकबन्दी समिति के गठन का विरोध होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
