उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री एव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित सब्सिडी के दृष्टिगत जनपद के उज्ज्वला लाभार्थियों को दीपावली के अवसर पर प्रथम निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 31.12.2023 तक है। जिसके अन्तर्गत उपभोक्ताओं को गैस रिफिल प्राप्त करने से पूर्व ई-केवाईसी पूर्ण होने पर निःशुल्क गैस रिफिल की सब्सिडी का भुगतान उनके खाते में शत-प्रतिशत प्रेषित किया जाना है। इसलिये प्रत्येक दशा में अवशेष उज्ज्वला लाभार्थियों को दिनांक दिनांक 31.12.2023 तक निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त करने से पहले ई-केवाईसी पूर्ण कराया जाना आवश्यक है। ताकि लाभार्थी के खाते में सब्सिडी प्रेषित की जा सके। अतः प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है, कि वह सम्बन्धित गैस एजेन्सी से संपर्क कर ई-के० वाई० सी० पूर्ण कर दिनांक 31.12.2023 के पूर्व निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त कर ले। गैस रिफिल सब्सिडी लाभार्थियों के खाते में रिफिल लेने के पश्चात भेजी जायेगी।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By