उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अलियाबाद गाँव के पेट्रोल पम्प के समीप बाइक चालक को लोडर टक्कर मरता हुआ निकल गया। जिससे बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलो को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के कृष्णपुर गाँव निवासी ओम प्रकाश का 22 वर्षीय पुत्र बाबू व गाँव निवासी प्रेम सागर का 20 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार दोनों बाइक पर सवार किसी काम से बिंदकी कोतवाली क्षेत्र गए थे।
जब उनकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के अलियाबाद गाँव के पेट्रोल पम्प के समीप पहुंची तभी लोडर गाड़ी उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गई। जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए स्थानीयों ने घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।वही अस्पताल पहुंचे घायल विवेक कुमार के पिता प्रेम सागर ने बताया दोनों घायल गुजरात मे हीरे का काम करते है छुट्टी पर घर आये थे। किसी काम से बिंदकी गए वही उनके साथ घटना हो गई। पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे में देखकर घटना करने वाले लोडर के विरुद्ध कार्यवाई का अस्वासन दिया है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
