उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में चार माह पूर्व कार सवार आरोपियों द्वारा लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियो को पुलिस ने घटना में उपयोग वाहन सहित नाजायज तमंचा कारतूस एवं चाकू सहित गिरफ्तार कर लूट का 9790 रुपये बरामद कर लिया। पुलिस ने भ्रमण के दौरान छिवली नदी पुल के निकट से मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को बिना नम्बर अपाची मोटर साइकिल एवं होण्डा अमेज कार यूपी 78 बीए 7809 एवं नाजायज तमंचा कारतूस व चाकू सहित चाँदपुर थाना क्षेत्र के अमौली निवासी राकेश कुमार सोनकर का 22 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र कुमार उर्फ शैलू उर्फ कार्तिक उर्फ शिवम व उसका पड़ोसी दिनेश कुमार कश्यप का 24 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार कश्यप और गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बा निवासी रामस्वरुप प्रजापति का 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार उर्फ मारुति को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ पर 7 अगस्त को थाना क्षेत्र के आशापुर के निकट से एक व्यक्ति को कार में फतेहपुर के लिए लिफ्ट देकर बैठाकर तमंचे दिखाकर 15,000 रु० नकद व मोबाइल फोन छीन लेने तथा मोबाइल का पासवर्ड पूछकर मोबाइल से फोन पे एप्प के जरिये रु0 48,500 खाते में ट्रांसफर कर लेना स्वीकार किया है। घटना के सम्बन्ध में थाना औंग पर 14 अगस्त को पंजीकृत अभियोग वादी मुकदमा कदम सिंह द्वारा जरिये दूरभाष सूचना पर उपस्थित आकर अभियुक्तो एवं वाहन की पहचान की गयी। उसके बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
