उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विकास खण्ड हथगाम में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या मा० प्रीती भारद्धाज दलाल की अध्यक्षता में कैम्प/बेन्च का आयोजन हुआ जिसमें 0 से 18 वर्ष तक के बालक/बालिकाओं की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कैम्प/बेन्च में 263 शिकायतें प्राप्त हुई जिनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को तत्काल रूप से आदेशित किया गया।

आयोजित कैम्प में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्यमान कार्ड, बाल सेवा योजना, राशन कार्ड बनवाये जाने सम्बन्धी कैम्प के साथ साथ कैम्प में उपस्थित नाबालिग बच्चों के खाते खोले जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प/बेन्च में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी एवं धीरेन्द्र प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अशोक कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी, ऋषान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, एन०सी०पी०सी०आर० के टीम मेम्बर कल्पेंन्द्र परमार, करन आदि उपस्थित रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By