उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुवा में स्थित एक ईंट भट्टे की मिट्टी मिक्सर मसीन में फसकर युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के करसवां गाँव निवासी विष्णु प्रताप सिंह का 24 वर्षीय पुत्र पुनीत कुमार सिंह उर्फ गोलू जो ईट भट्टे में काम करता था। बीती शाम मिट्टी मिक्सर मशीन में फंसकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई विनीत सिंह उर्फ छोटू व चाचा ध्रुव प्रताप सिंह ने बताया कि पुनीत कुमार 2 वर्षो से ललौली थाना क्षेत्र के बहुवा में स्थित राज ईंट भट्ठे में काम करता था। जहाँ उसकी मशीन में फंसकर मौत हो गई मृतक चार भाई थे। पुनीत तीसरे नम्बर का था घटना की खबर सुनकर मृतक की माँ पुष्पा देवी का रोरोकर बुरा हाल है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By