उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज पुलिस अधीक्षक द्वारा शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान “ऑपेरशन कन्विक्शन” के तहत जघन्य अपराधों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करते हुये शीघ्र सजा कराए जाने के आदेश के अनुपालन में मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधि0/कर्म0गण एवम थानों के पैरोकार द्वारा मा0 न्यायालय मे विचाराधीन जघन्य अपराध के अभियोगों मे प्रभावी पैरवी करते हुए
साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों एवम मालो को मा. न्यायालय में समय से प्रस्तुत कर *माह नवंबर में सजा कराने वाले अधि0/कर्मचारीगण एवं लोक अभियोजक व विवेचक तथा सर्वाधिक तामीला व माल निस्तारण कराने वाले कुल 13 अधि0/कर्मचारीगण एवं शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी-02, एपीओ0 -01 ,मुख्य आरक्षी-04, उ0नि0-02, आरक्षी-04) को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
