उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अल्पसंख्यक समाज में मंसूरी बिरादरी की एक आवश्यक बैठक प्रेम नगर कस्बे के दीदार पैलेस में चुनावी रणनीति को लेकर बसपा के पूर्व मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें चुनावी रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और पदाधिकारी नियुक्त किए गए। बैठक करते हुए पूर्व बसपा सरकार के मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने बताया कि अल्पसंख्यकों में मंसूरी बिरादरी का बहुत बड़ा हिस्सा है। और इन्होंने बताया कि अब अल्पसंख्यक खाने से काम नहीं चलेगा। अब इसको डिप्रेशन सीट देना चाहिए ।अब इसको बांटना चाहिए। बांटने का मतलब इसे अलग नहीं करना चाहिए।अलग करने का मतलब कोई बटवारा नहीं। जैसे किसी भी पोलिटिकल पार्टी जैसे कांग्रेस ,यू पी में पार्लिया मेंट के चुनाव होने जा रहे हैं। अल्पसंख्यकों को 10% टिकट देने जा रही है। इसमें किलियर करना होगा कि किसको कितना दे रहे हैं। तथा इन्होंने बताया कि अगर 70 सीटें हिंदुओं में ब्राह्मण,वैश्य, सामान्य वर्ग कोई देते हैं तो निर्धारित किया जाता है। ठीक उसी प्रकार से करना होगा। अब इस तरह से काम नहीं चलेगा हमें भी पता होना चाहिए। इसे किलियर करना चाहिए वही इस अवसर पर बिरादरी को पार्टी में उड़ने का काम करते हुए लोगों को जागरूक किया गया और उनके वर्तमान सरकार के हालातो को भी बताया गया अपने बिरादरी के लोगों को इल पढ़ाई पर काफी जोर दिया तथा कि मैं पहले दूसरों के लिए काम करता था अभी अपने माला फूल बनाया और आज मैं आपका और अपनी संगठन के लिए काम कर रहा हूं मैं अपनी बिरादरी का पहला मंत्री बनाया गया था बसपा सरकार में काफी सब मेरे पीछे बने। इस मौके पर युसूफ मंसूरी, आसिफ एडवोकेट, रणविजय निषाद, जमितुल मंसूर, अफसान मंसूरी बबलू मंसूरी ताज मंसूरी हसन इकबाल मोहम्मद आसिफ मंसूरी नूर मोहम्मद शाहिद अन्य समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
