उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में विश्व हिंदू परिषद के सामाजिक पुंज सामाजिक समरसता विभाग के बैनर तले एक योजना बैठक आयोजित की गयी। जिसमें आयाम कुंज परिजनों को जागरूक किया गया। बैठक में आयाम पुंज परिवार को संबोधित करते हुए प्रांत समरसता प्रमुख शिव स्वरुप विश्वकर्मा ने कहा की 25 दिसंबर 2023 को ईसाइयों का पर्व क्रिसमस डे है इसी दिन ईशा मसीह का जन्म हुआ था। यह पर्व सारे विश्व में मनाया जाता है। इसी सप्ताह इसाई मिशनरी हिंदू भाई बहनों का आभियान चला कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में धर्म परिवर्तन करते हैं जिसे रोकने के लिए सभी को क्रिसमस ट्री नहीं पूजना ना हीं दूसरो को पूजने देना है उसकी जगह तुलसी पूजना है साथ ही हम सेंटा क्लाज न बने न ही दूसरो को सेंटा क्लाज जोकर बनने दे अपने बच्चों को श्री राम श्री कृष्ण ध्रुव तथा प्रह्लाद बनाए क्योंकि ईसाइयों के द्वारा उत्तर प्रदेश के 42 जिला धर्मांतरण के लिए चिन्हित और चयनित कर लिए गए हैं जहां 5 प्रकार की इसाई मिशनरी काम कर रही है किरन, उल्लास, इंटरनेशनल सलवेशन आर्मी, वर्ल्ड विजन बेबी मदर स्कूल वर्ल्ड विजन विश्व के 132 देशों में काम कर रहा है यह मुस्लिम समाज के भाई बहनों को नहीं पकड़ता ना ही छेड़ता है बल्कि सनातन धर्म के मानने वाले सभी हिंदू जो एस सी, एसटी , ओबीसी, दलित सोसित वंचित गरीब बेसहारा हिंदू है उनको ही स्वास्थ्य शिक्षा और धन का लालच देकर उनके यहां प्रार्थनाएं और सभाएं आयोजित करते हैं तथा बाद में हिंदू देवी देवताओं गीता गंगा और तुलसी को अपमानित करके नफरत फैलाते हैं और इशू का प्रचार प्रसार करते हैं बाइबिल बांटते हैं साथ ही धर्म परिवर्तन करते हैं उसी का परिणाम है की देश के कोने कोने में अवैध चर्च बन गई तथा देश की आजादी के समय इसाई मात्र 1 ही करोड़ था आज वह 8 करोड़ से भी ज्यादा हो गया है जब देश में एक भी ईसाई नहीं था तो हमारा भारत देश 200 वर्ष इन ईसाइयों का गुलाम रहा आज उनकी सेना तैयार है वह भी हमारे ही बीच में अतः यह सब रोकने के लिए हमे 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धर्म रक्षा दिवस मनाना है जिसमे जिला नगर प्रखंड खण्ड उपखण्ड तक कड़े पहरे के साथ सतर्क रहना है हमे खुद ही सुरक्षा करना है पुलिस प्रशासन की भी मदद लेना है किसी भी जिला थाना चौकी क्षेत्र में कोई भी हिंदू का धरम परिवर्तित करता है या करवाता पाया जाता है तो वह पूरी तरह दोषी है उसके खिलाफ तत्काल दंडनात्मक कानूनी कार्रवाई की जाएगी ध्यान रहें कहीं भी किसी भी गांव क्षेत्र में प्रार्थनाएं और सभाएं आयोजित ना होने पाए इसके लिए आइए हम आप सब मिलकर राष्ट्र और धर्म के रक्षक बने साथ ही आने वाले विदेशी घुस पैठियो से भी सावधान रहें उन्हें भी देश की सीमा से बाहर निकालने का काम करें आस्तीन के सपोलो को चिंहित करें और उन्हें कुचले में संकोच ना करे। हमारा जय घोष संगठित हिन्दू समृद्ध और समर्थ भारत भारत माता कि जय सत्य सनातन धर्म की जय, जय हिंद जय भारत वंदेमातरम जय श्री राम।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By