उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर रोड स्थित लम्बरदार मार्केट के समीप सन्दिग्ध अवस्था मे एक युवक को लोगो ने पड़ा देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पाम्भीपुर गाँव निवासी राम खेलावन का 22 वर्षीय पुत्र अभय यादव उर्फ लल्लू सन्दिग्ध अवस्था मे कोतवाली क्षेत्र स्थित लंबरदार मार्केट किशनपुर रोड पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस उसको इलाज के लिए हरदो सीएचसी लेकर पहुंची।

जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तो पुलिस ने वैधानिक कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई कमल सिंह ने बताया कि मेरा छोटा भाई बीती शाम दूसरे की बाइक लेकर खागा जाने को बोलकर निकला था। उसके बाद एक दुकान वाले का फोन आया कि तुम्हारे भाई के साथ कुछ हो गया है पुलिस उसको अस्पताल लेकर गई है। जब हम लोग वहां पहुचे तो हमारा भाई अभय मृत अवस्था मे मिला। भाई की अचानक मौत की वजह पता नही है जो पोस्मार्टम के बाद ही पता चलेगी। हम दो भाई और दो बहनो में अभय सब से छोटा था वह शटरिंग का काम करता था। उसकी मौत की खबर सुनकर माँ राज रानी सहित सभी का रोरोकर बुरा हाल है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By