उत्तर प्रदेश के कमोबेस सभी जिलों में एक अजीबसी अफवाह बच्चा चोर की फैली हुई है। जिससे लोगो में दहसत का माहौल बना हुआ है। बच्चो के अभिभवकों में डर समाया हुआ है। हर किसी अजनबी को शक की नज़र से देखा जा रहा है। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं अभिभावकों को लग रहा है कही उनके बच्चे के साथ ही कोई अनहोनी न हो जाए इस वजह से लोग भयभीत हैं।

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे में कल देर शाम एक संदिग्ध घूम रहा था कई घरों में खाना माँग रहा था। किसी ने उसको को खाना नही दिया। वही कस्बे के गाँव किनारे सुबह एक व्यक्ति दिखाई पडा़ तो उसको पकड़ कर पुछताछ करने की कोशिश लोगों ने किया। सही जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं दूसरी ओर दोपहर को हसवा कंपोजिट विद्यालय के पास विद्यालय के पास एक वृद्ध महिला को महिलाओं ने बच्चे चोर गिरोह की महिला होने का अशंका होने पर शोर मचा दिया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। वृद्ध महिला से लोगो ने पूँछतांछ किया लेकिन कोई सही न मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया गया। वही कस्बे की बच्चों की माताओं ने कंपोजिट विधालय प्रधानध्यिपका मीना कुमारी बाजपेयी से बच्चे चोर गिरोह होने शंका जताया है। और यह भी कहा कि विधालय का सारा दिन फाटक पुरा खुला रहता है। कभी भी कोई घटना हो सकती है। इस मामले में कंपोजिट विधालय प्रधानध्यिपका मीना कुमारी बाजपेयी ने खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया है। सुबह गेट बंद कर दिया जाए और छूटटी होने के समय खोला जाए। क्योंकि सारा दिन गेट खुले रहने से कोई व्यक्ति अंदर आ कर अनहोनी घटना कर सकता है।

हसवा पुलिस चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि हसवा कस्बे में एक व्यक्ति ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। पुछताछ करने के बाद गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गाँव के पास से पिता ओमप्रकाश और भाई चौकी आए और बताया कि पागलपन के कारण घर से निकल गया जाता है। जिसकी सूचना गाजीपुर थाने में 2020 तहरीर लिखित रूप दे रखें। पुलिस ने पिता ओमप्रकाश को पागल व्यक्ति सुपूर्द किया गया है। और एक वृद्ध महिला को दोपहर में हसवा कस्बे में विधालय के पास निकल रही थी तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया है। देखने में पता चला है कि वृद्ध महिला भी पागल है। क्षेत्र में कोई बच्चा चोर गिरोह नहीं है। अफवाहों पर व्यक्ति विशेष रूप से ध्यान न दें जागरूक रहे।

By