उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहां स्थित महावीरा गेस्ट हाउस में खजुहा ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक संगोष्ठी का हुआ आयोजन जिसमें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में व उपशिक्षा निदेशक नजीरुद्दीन अंसारी, रत्नाकर त्रिपाठी BDO, संजीव सिंह डायट मेन्टर की गरिमामयी उपस्थिति में व पवन कुमार द्विवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी के संयोजकत्व में आयोजित की गई। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने व निपुण भारत मिशन को जनमुहिम बनाने की विस्तार से चर्चा की गई। उपशिक्षा निदेशक ने कहा बच्चों को शिक्षित करना राष्ट्र को सँवारने जैसा है। साथ में सभी हितधारकों से समन्वित प्रयास करने का आव्हान किया कि यदि ग्राम प्रधान व शिक्षक मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें तो कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स में अवशेष पैरामीटर्स को 31 मार्च 2023 तक संतृप्त करना व निपुण भारत के त्रैमासिक लक्ष्यों को शासन द्वारा निर्धारित समयावधि मार्च 2026 तक शतप्रतिशत पूर्ण किया जा सके। गोष्ठी में DBT, कायाकल्प, शारदा व निपुण भारत मिशन पर विस्तार से दोनों विभाग के पदाधिकारियों द्वारा परिचर्चा की गई। सभी ने बुनियादी शिक्षा के महत्व को समझा और महसूस किया कि “नास्ति विद्या सम चक्षु” बैठक के अंत में सभी ने लक्षित लक्ष्यों को मिलकर प्राप्त करने का संकल्प लिया। गोष्ठी में बलराम सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक खजुहा, अरविंद पटेल, ADO पंचायत, राधेश्याम दीक्षित SRG, महेंद्र यादव व रामनरेश ARP, संजय उत्तम, अनवर, जितेंद्र पांडेय सहित सभी शिक्षकों व ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का संचालन सुधीर शुक्ला ने किया।