उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा पवार हॉउस इन दिनों अव्यावस्था के चलते सुर्खियों में बना हुआ है | लाइन ख़राब होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए पावर हॉउस के चक्कर काटने पड़ते है।
बताया जाता है की हसवा निवासी का ट्यूबवेल कई दिनों से ख़राब चल रहा था। जब लाइन ख़राब होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए उपभोगता पहुँचे तो वहा ड्यूटी मे मौजूद मशीन अपरेटर अखिलेश कुमार ने बिना कुछ सुने यह कहते हुए वहाँ से भगा दिया की जाओ जे ई से शिकायत करना। लेकिन यहां कोई पहला मामला नहीं है जब मशीन अपरेटर द्वारा उपभोगताओ के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। इससे पहले भी अभद्रता की शिकायतों के साथ-साथ मशीन अपरेटर व लाइन मैनो की शिकायते मिलती रही है।
ताज़ा मामला रहीमपुर गांव का है जहाँ महिला से 6 हजार रूपए की उगाही की शिकायत मिली है पुरा मामला यह है की मशीन अपरेटर लाइन मैन व मीटर रीडर फर्जी टीम बनाकर गांव गांव जाकर अवैध वसूली करते है इनके बारे मे बताया जाता है की पावर हॉउस मे ताला डाल कर सुनियोजित तरीके से टीम बनाते है। और गग्रामीणों की लाइन चेक करने का काम करते है जिसमे मशीन अपरेटर शिवनंदन, लाइन मैन विश्राम, पापू व मीटर रीडर द्वारा फर्जी जे.ई. बन कर ग्रामीणों का कनेक्शन चेक करते है। और बकाया बिल होने पर केबल काटने व एफ आई आर दर्ज कराने के नाम पर अवैध वसूली करते है। ऐसा ही मामला शंकरपुर गांव का भी सामने आया है। जहाँ एक उपभोगता से 2 हजार, वही दूसरे से 2 हजार व तीसरे से दो हजार, दर्जनभर लोगो से हजारों रूपए की ठगी कर लिया गया। इसकी सूचना अधिकारियो तक पहुंचने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाई नहीं की गई वही दूसरी ओर नशेबाज लाइन मैन विश्राम व पापू मिलकर पुरे कस्बे मे लाइन जोड़ने के नामपर अवैध वसूली करते है जिससे ग्रामीणों मे खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। वही ग्रामीणों का कहना है की बिल देने के बावजूद बिना शुल्क दिए लाइन मैन कोई काम नहीं करते जबकि इस तरह के कई मामले अधिकारियो के संज्ञान मे आने के बाद भी भ्रष्ट लाइन मैनो व मशीन आपरेटरो की खिलाफ कार्यवाई करने के बजाए अधिकारियो ने सभी मामलो पर चुप्पी साध रखी है। इससे अधिकारियो की भूमिका पर सवाल खड़े हों रहे है। ऐसे कर्मियों पर कार्यावाइ का चाबुक कब चलेगा या यूँ ही बेखौफ होकर खुलेआम जनता से अवैध वसूली करने के लिए खुलला छोड़ दिया जाएगा।