उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान नगर एनएच 2 पर आज सुबह चलती ट्रक के अचानक ब्रेक लेने से ट्रक के पीछे चल रहा बाइक सवार ट्रक से टकरा कर घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार चित्रकूट जनपद के सरधुवा थानां क्षेत्र के गढ़ौली गाँव निवासी शमीर तिवारी का 20 वर्षीय पुत्र प्रांतब तिवारी बाइक पर सवार होकर फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महादेवपुर गाँव अपने मामा के घर आ रहा था।
जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान नगर के समीप एनएच 2 पर पहुंचा तभी आगे चल रहे ट्रक ने अचानक रोड ब्रेक ले लिया। जिससे ट्रक के पीछे चल रहा बाइक सवार प्रांतब तिवारी ट्रक से टकरा कर रोड पर गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना स्थनीयो ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स इलाज के लिए उसको जिला अस्पताल लेकर पहंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
