उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान नगर एनएच 2 पर ई-रिक्शा ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार महिला रोड पर गिरकर घायल हो गई। घायल अवस्था में महिला को उपचार के लिए उसका पति अस्पताल लेकर पहुंचा। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के करम चांदपुर सांडा गांव निवासी इरशाद अहमद अपनी 28 वर्षीय पत्नी अनम खान को बाइक पर सवार कर सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ले में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था। जब उसकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान नगर एनएच 2 पर पहुंची। तभी ई-रिक्शा ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला अनम खान रोड पर गिरकर घायल हो गई। घायल अवस्था में उसका पति इरशाद उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
