उत्तर प्रदेश फतेहपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र के बकन्धा गांव में बीती रात एक महिला अपने घर की छत से सीढ़ियों से उतर रही थी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बकन्धा गाँव निवासी शब्बू की 26 वर्षीय पत्नी रुखसार बीती रात अपने घर की छत से सीढ़ियों से उतर रही थी।
तभी अंधेरे में उसका पैर सीढ़ियों से फिसल गया और वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस रुकसार को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
