उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में खागा कोतवाली क्षेत्र के ईंटगांव के एक विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे गरीब ज़रूरतमन्दों को गरम कपड़े वितरण किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे अशोक तपस्वी ने बच्चों को सामाजिकता बताई तो विशिष्ठ अतिथि सर्वेश गुप्ता ने बचों को संस्कार बताये एवं प्रबंधक नमिता सिंह ने कहा जहाँ जहाँ जरूरत मंदो की हमारी संस्था की आवश्यकता होगी हमारी संस्था सदा मदद करती आई है।
औऱ आगे भी करती रहेगी। स्वेटर व स।ड़ी पा कर बच्चों व महिलाओ के चेहरे खुशी से खिल उठे इस मौके पर वंदना द्विवेदी शिवकली यादव अनुप सिंह व विद्यालय स्टॉफ एवं तमाम गढ़मान्य मौजूद रहे। सभी ने संस्था के कार्यों की भूरि भूरि सराहना की।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
