उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज खागा नगर में अयोध्या से आए अक्षत कलशों को श्री राम अयोध्या मंदिर खागा से ढोल नगाड़े के साथ वा घोड़ों की झूमती थाप के साथ में कलश यात्रा नगर की प्रमुख बस्तियों में घुमाया गया, बीच बीच में सुंदर आतिशबाजी भी गई, उपस्थिति श्री राम के भक्त्तों द्वारा झूमते नाचते हुए जय श्री राम के इतने जोरदार तरीके से जयकारे लगाए गए कि सम्पूर्ण नगर जय श्री राम के उद्घोषों से गूंज उठा। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला प्रचारक चंदन जी, खागा चेयरमैन गीता सिंह, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, विश्व हिंदू परिषद के मनोज त्रिपाठी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर गुप्त, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जुगेश सिंह, राहुल मोदनवाल,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मंडल महामंत्री जनार्दन त्रिपाठी, अवधेश मिश्र, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, सुधा मिश्र,शोभा अग्रवाल, ममता गुप्ता, खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, महामंत्री अतुल साहू, उपाध्यक्ष धीरज मोदनवाल, रामचंद्र मोदनवाल लाला चाय वाले, समाजसेवी शुशील गुप्त गांधी, जनार्दन केशरवानी, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
