उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले की नगर पंचायत पाकबड़ा में शनिवार का बाजार स्थित पाक़बड़ा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, विद्यार्थियों ने होने वाले खेल कबड्डी, क्रिकेट, रस्सा कशी, हांडी फोड़, कुर्सी दौड़, केला दौड़, जलेबी दौड़, खो खो, गेनटोल, आदि खेलों में भाग लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य शाहिद हुसैन ने कहा खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है उप प्रधानाचार्या शहनाज बानो ने कहा खेल सेहत के लिए बहुत जरूरी हैं क़ाज़ी शम्मे आलम ने कहा खेल बेहतरीन वरज़िश है मनुष्य को कोई ना हो इसके लिए कोई खेल जरूर खेलना चाहिए मगर समय से खेलें।
प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को स्कूल कमेटी और स्कूल टीचर्स द्वारा पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की गई और दुआओं से नवाजा इस मौके पर स्कूल कमेटी और प्रधानाचार्य शाहिद हुसैन, शहनाज बानो , काजी शम्मे आलम, फिरोज आलम, कारी अबुल हसन, हाफिज मोहम्मद अली, मोहम्मद इकराम, नईमुल्ला चौधरी, रियाज़, नाजिम शुमाएला, जरकाब, फोजिया, इलमा, कमर जहां, लायबा नूर,गुलनाज़ आदि उपस्थित रहे
