उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 2 अधारपुर गाँव के समीप मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया जहाँ अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया और उसके पैर पर ट्रक का पहिया चढ़ाता हुआ निकल गया। जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसने अपने मोबाइल से सरकारी 108 एम्बुलेन्स को घटना की सूचना दिया। सूचना के बाद भी एम्बुलेन्स नही पहुंची और इसी बीच घायल के साथ रास्ते से गुजरने वाले राहगीरो ने मदद के बजाए लूट-घसोट को खूब अंजाम दिया। तभी मौके पर पहुंचे एक परचित ने उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार मोहल्ला निवासी स्व. राम सिंह का 50 वर्षीय पुत्र वीरेन्द्र सिंह बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए निकला था। जब वह कोतवाली क्षेत्र के एनएच 2 पर आधारपुर गाँव के समीप पहुंचा तभी अज्ञात ट्रक उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। बाइक सवार रोड पर गिर गया तो ट्रक का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया जिससे वीरेंद्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। रोड से गुज़र रहे परचित प्राणेश अगनहोत्री ने उसको पड़ा देखा तो उसके परिजनों को सूचना देकर उपचार के लिए नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया।

जहाँ से परिजन उसको प्राइवेट एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही घायल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों की इंसानियत मर चुकी है। जब मैं घायल अवस्था मे रोड पर पड़ा ज़िन्दगी और मौत के बीच जूझ कर रहा था और लोगो से मदद माँग रहा था लोगो ने मदद करने के बजाए मेरे साथ रास्ते से निकले राहगीरों ने लूट-घसोट को खूब अंजाम दिया। पहले एक राहगीर हमारी जेब मे रखे 19 हजार रुपए निकाल कर चला गया। कुछ समय पश्चात दूसरा आया वह मेरा मोबाइल लेकर चला गया। उसके बाद तीसरा आया वह मेरी बाइक लेकर जा रहा था तभी हमारा पड़ोसी परचित प्राणेश अग्नहोत्री और पुलिस आ गई पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया नही तो बाइक भी चोरी हो जाती। सरकारी एम्बुलेन्स को फोन करने के बाद मैं डेढ़ घंटे रोड पर पड़ा रहा मगर एम्बुलेन्स नही आई।भला हो हमारे पड़ोसी का जिसकी वजह से मैं अभी तक जीवित हूँ।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By