उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में संविदा कर्मचारियों ने वेतन समेत तमाम मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। जिले के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का कर्माचारियों ने घेराव करते हुए सरकार और पॉवर कॉरपोरेशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपने अनिश्चित कालीन धरने का आगाज कर दिया है। कर्मचरियों की माने तो पिछली बार कई दिनों तक चले प्रदर्शन को यह कहकर खत्म करा दिया गया था। कि सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
लेकिन आज तक उनकी तरफ ध्यान भी नहीं दिया गया है। संविदाकर्मचारियों ने बताया कि जिस कंपनी को इस बार काम दिया गया है। वह लगातार कर्मचारियों का शोषण करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि नान टेक्निकल कर्मचारियों से टेक्निकल काम लिया जा रहा है। जिसकी वजह से कई कर्मचारी हादसे तक का शिकार हो गए है। कंपनी ने उनको तक पैसा नहीं दिया। साथ ही फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण तक मुहैया नहीं कराए जा रहे है। जिसकी मांग को लेकर कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है।