उत्तर प्रदेश ललितपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र के पटोराकलां गाँव में आज दोपहर उस समय कोहराम मच गया। जब गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आज दोपहर करीब 12 बजे पटोराकलां के तालाब में गणेश प्रतिमा विसर्जन चल रहा था।
तभी एक 20 वर्षीय युवक पानी मे डूबने लगा। अपने साथी को तालाब के पानी मे डूबता देख दूसरा 21 वर्षीय युवक उसे बचाने पहुंचा गया। लेकिन वह कामयाब नही हो सका और दोनों युवकों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पानी से बाहर निकाला और पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव में शोक छाया है। वहीं मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।