उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के सविलियन विद्यालय गोपालपुर के क्लास रूम में बैठे क़रीब आधा दर्जन बच्चे अचानक बेहोश हो गए। जिसकी सूचना आला अधिकारियों के दी गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गए। बच्चों के अचानक बेहोश होने की घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी का माहौल बना रहा। ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सभी बच्चों को नज़दीकी अस्पताल भेजा गया। एसडीएम सिकंदराबाद व सीओ सिकंदराबाद मौके पर पहुंच बच्चो का हालचाल जाना। पिछले कई दिन से विद्यालय में अचानक बच्चो के बेहोश होने का चल रहा हैं शिलशिला। वही स्कूल इंचार्ज सीमा ने बताया सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण
ज़हरीली गैस मानी जा रही है बच्चों के बेहोश होने का वजह।