उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के कठेरिया गाँव के समीप सूरज यादव पूर्व लेखपाल अपनी पत्नी को खागा के लिए बस में बैठाने आए थे। सड़क किनारे खड़े हुए थे। धाता से विजयपुर की ओर से जा रही अनियंत्रित बस ने रोड किनारे फुटपाथ पर खड़े सूरज यादव को जोरदार साइड से टक्कर मार दिया। जिससे सूरज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल को तुरन्त सीएचसी हरदो खागा भेजा गया। जहां डॉक्टर ने घायल सूरज यादव की हालत गम्भीर देखते हुए प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। परिजन घायल को लेकर प्रयागराज के लिए निकले ही थे कि रास्ते में घायल सूरज यादव ने प्राण त्याग दिया। मौत की सूचना ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर खखरेरू व किशनपुर और धाता थाना की पुलिस ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम खुलवाया जबकि मौके पर कोई भी आला अधिकारी नही पहुंचा।

By