उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किसनपुर घाना क्षेत्र के सिलमी सिटकिहा गाँव में अधेड़ अपनी गाय बाहर खूंटे में बांध रहा था। तभी अचानक गाय बिचक कर भागने लगी तो उसकी रस्सी में अधेड़ का पैर फस गया और अधेड़ घसिटते हुए घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिलमी सिटकिहा गाँव निवासी स्व. छेदी लाल का 50 वर्षीय पुत्र छोटे लाल घर के बाहर अपनी गाय बांध रहा था।

तभी गाय अचानक बिचक कर भाग खड़ी हुई और गाय की गरदन में बंधी रस्सी छोटे लाल के पैर में फस गई। और वह काफी दूर घसीटता हुआ चला गया जिससे उसका एक पैर टूट गया और अंदरूनी चोट भी आ गई। घटना की सूचना परिजनों ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By