उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदगंज मोहल्ले में घर का निर्माण कार्य कर रहा मजदूर छत से सीढियो के रास्ते नीचे गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना परिजनो को हुई तो मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला निवासी राम सजीवन का 26 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजरा करता है।
रोज की भांति आज भी वह मजदूरी करने अहमदगंज मोहल्ले गया था। तभी काम करते समय छत पर उसका पैर फिसला और वह सीढियो के रास्ते नीचे गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना उसके परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचकर उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
