उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सांतो सुल्तानपुर गाँव मे पूत बना कपूत अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने ही बुज़ुर्ग पिता को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित के छोटे पुत्र ने पुलिस से करते हुए पिता को घायल अवस्था मे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा जहाँ डॉक्टर बृद्ध को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सांतो सुल्तानपुर गाँव निवासी स्व. चंद्र भूषण त्रिवेदी का 98 वर्षीय पुत्र फूल चंद त्रिवेदी के तीन पुत्र है। कमल चंद त्रिवेदी, विमल चंद त्रिवेदी, नीरज चंद त्रिवेदी, जिसमे विमल चंद त्रिवेदी अपने पुत्र हेमंत उर्फ कल्लू त्रिवेदी के साथ मिलकर बृद्ध पिता को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी जानकारी छोटे पुत्र नीरज त्रिवेदी को हुई तो घटना की सूचना पुलिस को देते हुए घायल बृद्ध पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहाँ डॉक्टर बृद्ध को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

वही जिला अस्पताल में बृद्ध फूल चंद त्रिवेदी ने बताया कि मेरे नाम 33 बीघे जमीन है। उसमे हमारे पुत्र छोटे पुत्र नीरज चंद त्रिवेदी को हिस्सा नही देना चाहते। उस जमीन को फर्जी दान पत्र के ज़रिए विमल चंद ने हमसे लिखा लिया था। जानकारी होने पर कोर्ट में केश कर दिया जिसका मुकदमा सिविल कोर्ट जूनियर डिवीजन में मुकदमा नम्बर 641/20 चल रहा है। केश में बयान न दें इस लिए फावड़ा व बेलचे से मारपीट कर हमारी हत्या करने का प्रयास किया है। हमारा छोटा पुत्र नीरज अविवाहित है जो हमारे साथ गाँव के समीप स्थित राधा कृष्ण के मन्दिर में रहता है। वही स्थानीय पुलिस इस मामले की जानकारी होते ही जिला अस्पताल पहुंची और बृद्ध पीड़ित के बयान दर्ज कर आरोपियों के विरोध मुकदमा लिखकर जांच पड़ताल कर रही है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By