उत्तर प्रदेश फतेहपुर रेलवे स्टेसन पर नान स्टॉप ट्रेन 15 मिनट खड़ी रही वजह थी कि पुत्र के साथ दिल्ली इलाज करने जाते समय एक बृद्ध यात्री को यात्रा के दौरान ट्रेन में हार्ट अटैक पड़ गया जिससे उसकी मौत हो गई तो नॉन स्टॉप ट्रेन को रोक फतेहपुर रेलवे स्टेसन पर शव उतारा गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बिहार प्रांत के बांका जनपद के अमरपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर सोभानपुर कटोरिया निवासी प्रहलाद मांझी अपने पुत्र प्रभात कुमार के साथ पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति के कोच संख्या एम-4 की बर्थ नम्बर 49 से दिल्ली इलाज कराने जा रहे थे। ट्रेन प्रयागराज स्टेसन से निकली तभी उनको हार्ट अटैक पड़ गया जिससे उनकी मौत हो गई। यात्री की मौत की सूचना कंट्रोल को दिए जाने पर ट्रेन को फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। जीआरपी थाना अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने बताया कि मृतक के शव को ट्रेन से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पुत्र प्रभात कुमार ने बताया कि उसके पिता की दिल्ली में बाईपास सर्जरी हो चुकी है। जिस पर वह उनका चेकअप कराने जा रहा था। रास्ते में उन्हें टॉयलेट आने पर वह टॉयलेट करने गए लेकिन इसके बाद दरवाजा काफी देर तक नहीं खुल सका देखा गया तो पिता जी मृत अवस्था में टॉयलेट में पड़े हुए थे। इस दौरान फतेहपुर रेलवे स्टेसन पर नॉन स्टॉप ट्रेन लगभग 15 मिनट खड़ी रही।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By