उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी का घर के सामने ही पेड़ से शव लटका मिला तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव लटका मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही मृतक के भाई ने प्रेमिका सहित चार लोगों के विरूद्ध थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर कस्बा निवासी हरिलाल यादव का 21 वर्षीय पुत्र अंकित यादव का असोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव निवासी शंकर रैदास की पुत्री कोमल से तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार की शाम वह उससे मिलने जब घर गया तो कुछ ही देर बाद उसका शव प्रेमिका के घर के सामने स्थित नीम के पेड़ पर लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई गोलू यादव ने बताया कि कोमल से उसके भाई का तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और कल कोमल ने ही फोन करके घर बुलाया था और आठ बजे फोन करके बताया कि तुम्हारा भाई फांसी लगाने जा रहा है। उसका आरोप है कि प्रेमिका कोमल, मां संगीता, नाना रामआसरे व नानी ने उसके भाई की हत्या कर फांसी पर शव लटकाया है। मृतक के भाई ने चार लोगों के विरूद्ध थाने में तहरीर दी है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
