उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास के समीप रोड किनारे खड़े ट्रक ड्राइवर को पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिससे ट्रक ड्राइवर घायल हो गया तो उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।जानकारी के अनुसार बाँदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गाँव निवासी शकील का 23 वर्षीय पुत्र गुलफाम को फतेहपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास पर पिकअप ने टक्कर मार दिया जिससे गुलफाम घायल हो गया।

घायल अवस्था मे पुलिस ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। बताया जाता है घायल ट्रक ड्राइवर रोड किनारे खड़ा था, आज ट्रक चालकों ने रोड जाम किया हुआ था। पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर जाम खुलवाया तो तभी रोड किनारे खड़े गुलफाम को विपरीत दिशा से आई पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया तो उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By