उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज देश में बनाये गए नए कानून के विरोध में जगह जगह चालकों ने चक्का जामकर रोड जाम कर दिया। चालकों को समझाने बुझाने में पुलिस विभाग जूझता रहा। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे 2 पर आज ट्रक चालकों ने नए कानून के विरोध में ट्रक का चक्का जाम कर रोड जाम कर दिया। ट्रक चालकों को समझा बुझा कर शांत करा जाम खुलवाने के प्रयास में पुलिस लगी रही। खागा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 2 पर भी चालकों ने ट्रक को खड़ा कर रोड जाम किया। जहां कोतवाली प्रभारी ट्रक चालकों को जमझाने के प्रयास में लगे रहे। वही गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे मे ट्रक ड्राइवर ने भी आज पुलिस चौकी के आगे सभी गाड़ियों को रोककर चक्का जाम कर दिया जिसमे की सभी ड्राइवर का कहना था कि हमारी मांगे पूरी की जाए नहीं तो जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम सभी ड्राइवर हड़ताल पर रहेंगे सभी ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी को एक किनारे खड़ी करके चक्का जाम कर दिया
यातायात के नवीनतम कानून में सड़क हादसा होने पर आरोपी चालक को 10 साल की सजा और पांच लाख रुपये का जुर्माने का प्राविधान किया गया है। इसी नवीन कानून के विरोध में रोडवेज की अनुबंधित और निजी वाहनों के चालक हड़ताल पर चले जाने से यह हालत बने। इससे डिपो में बसें खड़ी हो गईं। बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई। यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ऐसा इस लिए हुआ क्यो कि इस विरोध में रोडवेज की अनुबंधित और निजी बसों के साथ ट्रक चालक भी कूद पड़े। ट्रक चालकों के कूदने से हाईवे की रफ्तार भी थम गई। यातायात के नए कानून लागू होने के बाद जिस तरह से चालक वर्ग इस फैसले पर नाराजगी व्यक्त कर रहा था वह आज सामने आ गया। यही कारण रहा कि नेशनल हाईवे की रफ्तार थम गई। ट्रक चालकों के सड़क पर उतरने से यह हालत बन पड़े जिसे सामान्य करने में मशक्कत करनी पड़ी।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
