उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के उमरा भोगलपुर गाँव के समीप अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पेरी गाँव निवासी नत्थू लाल शर्मा का 38 वर्षीय पुत्र बुध विलाश शर्मा घर से बाइक बनवाने खागा के लिए निकला था। जब कोतवाली क्षेत्र के उमरा भोगलपुर गाँव के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक चालक बुध विलाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुँची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के फुफेरे भाई धुन्ना शर्मा ने बताया कि भाई बाइक बनवाने खागा आ रहा था। तभी हदशे का शिकार हो गया है मौत की खबर जब घर पहुंची तभी से मृतक की पत्नी पन्नो देवी और परिजनों का रोरोकर हाल बेहाल है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By