उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के शहर के समस्त सम्मानित उपभोक्ताओ के लिए अब शहर में *विद्युत विभाग आपके द्वार* अभियान शुरू कर दिया गया है। इसमें उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की बिल एवं मीटर से संबंधित समस्या होने पर नियुक्त कर्मचारी को प्रार्थना पत्र दे सकते है। इस अभियान से उपभोक्ताओं के समय की भी बचत होने के साथ साथ घर बैठे बिजली बिल का समाधान होगा। जो उपभोक्ता due डेट के पहले बिल जमा करेंगे उनको भी छूट का लाभ दिया का रहा है। बेहतर उपभोक्ता सेवा हेतु मेरे द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी *एकमुश्त समाधान योजना* में सभी बकायेदार उपभोक्ता ब्याज माफी का लाभ लेकर बिल जमा करें ताकि कनेक्शन काटने की नौबत न आने पाए। हमारा उद्देश्य कनेक्शन काटना नहीं है लेकिन तमाम तरह के प्रयास डोर नोकिंग, फ़ोन कालिंग, एनाउंसमेंट आदि कराने के बाद भी ओटीएस योजना में बिल जमा नहीं होता है तो संयोजन विच्छेदन करने हेतु बाध्य होना पड़ता है ताकि सभी बकायेदार उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लाभ ले सके। उपखंड अधिकारी प्रथम की सभी उपभोक्ताओं से अपील सभी उपभोक्ताओ से अनुरोध है कि अपना बिल प्रतिमाह समय से जमा करें, अपना सही मोबाइल नंबर किसी भी कलेक्शन सेंटर, अवर अभियंता एवं उपखंड कार्यालय में अपडेट कराएं ताकि बिल की सूचना समय से प्राप्त होती रहे। साथ ही बिल या मीटर सम्बंधी समस्या होने पर प्रार्थना पत्र के साथ समस्त संबंधित दस्तावेज की छायाप्रति अवश्य दे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
