उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी गांव में युवक और युवती ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख दोनो को कानपुर रेफर कर दिया। जनकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के असनी गाँव निवासी गनेश सोनकर का 22 वर्षीय पुत्र विजय सोनकर और रायबरेली जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के महा खेड़ा गाँव निवासी रानी देवी ने असनी गाँव के समीप जंगल मे ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने परिजनो को दिया तो मौके पर पहुंचे पिता और बहनोई विजय को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो वही उसके पीछे रानी देवी को विजय की माँ और बहन ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने दोनो की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान 1 बजे रात को युवक विजय की मौत हो गई। तो वही 3 बजे रात युवती रानी देवी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच प्रेम-संबंध की बात सामने आ रही है, युवक केरल में रहकर नौकरी करता था। केरल से वापस अपने गांव फतेहपुर आया था वहीं युवती पड़ोस के जनपद रायबरेली की रहने वाली बताई जा रही है। दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध होने की कयास लगाया जा रहे हैं। बताते हैं कि दोनों ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असली गांव के जंगल में ही जहरीला पदार्थ खा लिया, हालत बिगड़ने पर परिजनो ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया था। वही दोनों की मौत हो गई दोनों अलग-अलग बिरादरी के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। पूरे मामले में दोनों के ही परिजन चुप्पी साधे हुए है कोई खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
