उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में कल्यानपुर थाना के एनएच 2 पर स्थित मोहन पेडा वाले के समीप अनियत्रित ट्रेलर ने हाईवे के किनारे खडी फार्च्यूनर कार में टक्कर में मार दिया। जिससे पास में खडे कार चालक की घटना स्थल में मौत हो गई। वही गाडी मालिक सहित चार लोग घायल हो गयें। टक्कर के बाद फार्च्यूनर गोमटी में जा घुसी हालाकि वहा मौजूद लोगो ने चालक को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शांती नगर मोहल्ला निवासी बिजय सिंह का 35 वर्षीय पुत्र आशीष सिंह किसी काम के शिलशीले से फार्च्यूनर गाड़ी से दिल्ली जा रहा था। और बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरसम गाँव निवासी बजरंग सिंह चौहान का 38 वर्षीय पुत्र शुसीला सिंह चौहान गाड़ी चला रहा था। जब वह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर स्थित मोहन पेड़ा वाले के यहाँ पेड़ा लेने के लिए रुके तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी फार्च्यूनर कार को जोरदार टक्कर मार दिया

पास खड़े आशीष सिंह चाय पी रहे थे वह घायल हो गए कार चालक की मौत हो गई। उसके बाद ट्रेलर पास खड़ी एक मोटर साइकिल पर चढ़ाते हुए खाली प्लॉट में घुसा गया। ट्रेलर की टक्कर से फार्च्यूनर कार एक गुमटी में घुसी गई जिससे कुल चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सरकारी 108 एम्बुलेंस से आशीष व कार चालक को जिला अस्पताल भेज दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने कार चालक शुसील को मृत घोषित करते हुए घायल आशीष को उपचार के बाद घर जाने की सलाह दिया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

